सिधौली, सीतापुर। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती हर्षोल्लास मनाई गई।
कार्यक्रम का नेतृत्व करए हुए समाजसेवी आर० डी० वर्मा ने स्वामी विवेकानंद के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमे उनके बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए।उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के जीवन, संदेशों व उनकी शिक्षाओं को आत्मसात कर ही भारत के युवा पीढ़ी का सर्वांगीण विकास हो सकता है और भारत विश्व का एक सर्व संपन्न राष्ट्र बन सकता है।
इस मौके पर संस्थान के उपाध्यक्ष प्रिंस मृत्युंजय रस्तोगी ने कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य है और देश के युवाओं को सही मार्गदर्शन मिल सके इसलिए प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस मौके पर संस्थान के सचिव ज्ञानेश पाल ने कहा कि भारतीय युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद से बढ़कर दूसरा कोई नहीं हो सकता। उन्होंने हमें कुछ ऐसी वस्तु दी है जो हममें अपनी उत्तराधिकार के रूप में प्राप्त परंपरा के प्रति एक प्रकार का अभिमान जगा देती है।
इस मौके पर संस्थान के सीतापुर जिलाध्यक्ष शुभम मिश्रा ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि देश के सभी युवा स्वामी जी के विचारों को अपने अंतर्मन में उतारते हुए उनके अनुरूप ही सफलता प्राप्त करें और देश दुनिया में अपना नाम करके ख्याति अर्जित कर सकें ।
इस अवसर पर जिला सचिव जवान सिंह, मिडिया प्रभारी सुभाष गिरी , अजय रावत ,शुभम गिरि , अवधेश विश्वकर्मा, रिंकु मौर्य , सीमा वर्मा, अर्चना रावत, हरिनाम,अकांक्षा शुक्ला व अन्य युवा साथी भी उपस्थित रहें।
हमराह राष्ट्रीय कार्यालय पर मनाई गई जयंती
हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान राष्ट्रीय कार्यालय प्रीति नगर फैजुल्लागंज चतुर्थ वार्ड सीतापुर रोड में संस्थान को कॉर्डिनेटर जय प्रकाश द्विवेदी के नेतृत्व में स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
इस अवसर पर संस्थान के सांस्कृतिक अध्यक्ष राजू पांडे, हमराह सलाहकार राजकुमार राय, वरिष्ठ सदस्य एलके शुक्ला जी,हमराह सदस्य हर्ष पाल, वरिष्ठ सदस्य रजनीश मिश्रा,हमराह सदस्य सौरभ राय उपस्थित रहे ।
Tags:
सीतापुर