ऑक्सीजन की कमी को सिर्फ वृक्ष ही पूरा कर सकते है : शुभम मिश्रा


Asarsaar News Desk
सिधौली, सीतापुर।  विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर हमराह एक्स कैडेट एन सी सी सेवा संस्थान के तत्वाधान चिंताहरण मंदिर सिधौली में वृक्षारोपण  किया गया । 
इस मौके पर अशोक,नीम,आम,पीपल आदि के वृक्ष रोपित किये गए । कोरोना महामारी के चलते केवल सीमित पदाधिकारियों को ही कार्यक्रम में बुलाया गया था,बाकी अन्य सदस्यों से वर्चुअल घर पर रह कर ही वृक्षारोपण करने एवम अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने के लिए कहा गया।

संस्थान जिलाध्यक्ष शुभम मिश्रा ने वृक्षारोपण के पश्चात सभी को संबोधित करते हुए वृक्षों के महत्व के विषय मे बताया । उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में जब लोग ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे है उस कमी को सिर्फ वृक्ष ही पूरा कर सकते है । अतः हम सभी को प्रति वर्ष एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल भी करनी चाहिए । 
इस मौके पर संस्थान के उपाध्यक्ष प्रिन्स मृत्युंजय रस्तोगी,सचिव ज्ञानेश पाल, आईटी सेल प्रभारी हर्षित श्रीवास्तव ,सीतापुर जिलाध्यक्ष शुभम मिश्रा, सीतापुर उपाध्यक्ष विपिन सैनी,महिला मोर्चा अध्यक्ष गुड़िया मिश्रा, संध्या मिश्रा उपस्थित रहें अन्य पदाधिकारी गण गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post