हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान के तत्त्वावधान में सशस्त्र सेना झंडा दिवस (Armed Forces Flag Day)का आयोजन

Asarsaar News Desk
 सिधौली, सीतापुर| हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान (Humrah Ex Cadet NCC Sewa Sansthan) के तत्वाधान में श्री वामन माध्यमिक विद्यालय बौनाभारी सिधौली में सशस्त्र सेना झंडा दिवस (Armed Forces Flag Day) धूमधाम से मनाया गया। 
इस अवसर पर शहीदों को याद करते हुए संस्थान के सचिव ज्ञानेश पाल ने छात्र - छात्राओं को बताया कि यह दिवस भारतीय सैनिकों, जल सैनिकों तथा वायु सैनिकों के सम्मान में मनाया जाता है|
इसके माध्यम से देश की जनता से धन संग्रह कर कोष में एकत्र किया जाता है। कोष का उपयोग शहीद हुए सैनिकों, युद्ध के दौरान विकलांग हुए सैनिक व सेवानिवृत्त सैनिकों के परिवार के कल्याण के लिए किया जाता है। 
श्री राम मौर्य ने बच्चों को बताया कि यह दिवस भारतीय सशस्त्र बलों (Indian Armed Force) के कर्मियों के कल्याण के लिए भारत की जनता से धन का संग्रह के प्रति समर्पित एक दिन है। यह दिवस सर्वप्रथम 7 दिसंबर 1949 को मनाया गया था। उस दिन से आज तक यह दिन बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है |
वहीं इस अवसर पर कुछ छात्रों ने चार्ट पर झंडे बनाएं तो कुछ छात्रों ने शहीद सैनिकों की याद में वृक्षारोपण किया
|
इस मौके पर सहायक अध्यापक राजा राम ,प्रेमलता ,सा0अ0 आशीष मौर्य, मनोज ,सुनिल सोनम,अंकिता यादव, पुष्पा ,स्वीटी, बबली रावत, मोहिनी यादव श्रीधर, अंशुमान सिंह ,महक,चांदनी,अभिषेक राजपुत ,सौरभ ,सोनू ,अनुपम
 आदि छात्र, छात्रा,अध्यापक उपस्थित रहे|

Post a Comment

Previous Post Next Post