पुलिस अधिक्षक ने बैठक कर थाना अध्यक्षों को दिए निर्देष


मितौली खीरी ;-मितौली थाने में पुलिस अधीक्षक खीरी रामलाल वर्मा ने मितौली सर्किल के समस्त थानाध्यक्षों की बैठक कर अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाए जाने के उद्देश्य से अपने अधीनस्थों से विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी मितौली प्रदीप सिंह व थाना मितौली एस एच ओ ओ पी रजक मैगलगंज थाना प्रभारी नीमगांव थाना प्रभारी व पुलिस चौकी सिकंदराबाद पुलिस चौकी मढ़िया बाजार पुलिस चौकी बेहजम के प्रभारियों से अपराध नियंत्रण एवं थानों में अंकित विवेचनाओं का गुणवत्तापरक निष्पक्ष रुप से शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए पुलिस प्रमुख ने लंबित विवेचनाओं के क्रम में थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विवेचनाओं में देरी किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी साथ ही अपराध एवं अपराधियों पर पूर्ण रुप से नियंत्रण करने के निर्देश दिए गए अपराधी चाहे जितना बड़ा हो चाहे जितनी पहुंच वाला क्यों न हो अपराधी की जगह जेल होनी चाहिए थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए एस पी रामलाल वर्मा ने छुटपुट अपराधों को गांव स्तर पर ही निपटाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कुछ अपराध आपसी झगड़े सुलह समझौते के आधार पर गांव स्तर पर ही निपटाएं जा सकते हैं जिन्हें ग्राम प्रधानों एवं वरिष्ठ नागरिकों के सहयोग से ग्राम स्तर पर ही सुलह समझौते के आधार पर निपटा दिया जाना चाहिए जिससे गरीबों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकेगी पुलिस प्रमुख ने शासन की मंशा के अनुरूप आए हुए आगंतुकों का सम्मान एवं बैंकों की सुरक्षा तथा रात्रि गश्त समय-समय पर अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के निर्देश जारी किए गए मितौली थाने की स्वच्छता को देख कर थाना प्रभारी मितौली ओपी रजक की प्रशंसा की साथ ही लंबित विवेचनाओं के क्रम में थाना प्रभारियों के पेचं पुलिस प्रमुख द्वारा कसे गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post