ब्यूरो रिपोर्ट -
बाबूगंज, मेडई का पुरवा, लाल कालोनी, छोटा चांदगंज आदि कालोनियों में भीषण बारिश के बावजूद भी निरीक्षण के दोरान क्षेत्र में व्याप्त भीषण गंदगी को देखकर जोनल अधिकारी, जोन-3 राजेश गुप्ता एवं इस क्षेत्र के सेनेटरी इंस्पेक्टर एवं दोनों सुपरवाइजर बृजेश एवं मनोज को फटकार लगाते हुये सुपरवाइजरों का 10-10 दिन का वेतन काटकर कठोर कार्यवाही के लिये निर्देशित किया। नगर अभियन्ता नगर निगम मनीष अवस्थी को मेडईपुरवा स्थित बडे नाले को साफ करने के लिये निर्देशित किया एवं स्वयं विधायक डा. नीरज बोरा ने नाले में सरिया डालकर नाले में डेढ फिट जमी सिल्ट का आकलन किया एवं विधिवत तली झाड सफाई के लिये कहा। इसके साथ ही रोड में गड्ढों को देखकर डा. बोरा ने मनीष अवस्थी को पैचिंग के लिये आदेशित किया। औचक निरीक्षण की पूरी जानकारी होने के बावजूद सेनेटरी इंस्पेक्टर विशुद्धानन्द निरीक्षण के उपरान्त मौके पर पहुंचे।
लखनऊ, डालीगंज-निराला नगर वार्ड अन्तर्गत बाबूगंज में सोमवार को नयी सीवर लाइन डाले जाने हेतु हो रहे कार्य के औचक निरीक्षण के दौरान मौके पर जल निगम के सहायक अभियन्ता राजेश कुमार एवं अन्य अधिकारीगण नदारद मिले। जबकि उनको पूर्व में सूचना दे दी गयी थी।
विधायक डा.नीरज बोरा ने कार्य की गुणवत्ता को देखकर बेहद नाराजगी व्यक्त की और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही के लिये प्रबन्ध निदेशक, जल निगम, उत्तर प्रदेश एवं महाप्रबंधक, जल निगम को निर्देशित किया साथ ही कार्य में हो रही हीलाहवाली के लिये भी सम्बन्धित अधिकारियों को आदेशित किया। इसके अलावा सीवर का कार्य कर रहे केबी कन्स्ट्रक्शन को गुणवत्ता के मानकों से विपरीत किये जा रहे कार्य के लिये कार्यवाही एवं जाचं के आदेश दिये। निरीक्षण के समापन के समय जल निगम के अधिशासी अभियन्ता अमित सोनकर व अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचे। विधायक डा. बोरा ने घोर लापरवाही के लिये फटकार लगायी।
जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता जितेन्द्र त्रिपाठी को क्षेत्र में समुचित पेयजल आपूर्ति हेतु व्यवस्था सुधारने के लिये निर्देश दिया। क्योंकि क्षेत्रीय नागरिकों के अनुसार यहां पर मात्र 15 से 20 मिनट के लिये ही पेयजल की आपूर्ति की जाती है।
लाल कालोनी में नालियों में कूडे के ढेर को देखकर भी विधायक बोरा नाराज हुये एवं नालियों पर हुये अतिक्रमण को भी हटाने के लिये नगर निगम के सम्बन्घित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिससे सफाई व्यवस्था दुरूस्त हो सके।
इस मौके पर नगर उपाध्यक्ष विवेक सिंह तोमर, नगर उपाध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष अतुल अग्रवाल, संजय शुक्ला, पूर्व पार्षद रंजीत सिंह, सतीश वर्मा, अवधेश त्रिपाठी, महेश गुप्ता, अमित गुप्ता, राकेश त्रिपाठी, सौरभ वाल्मीकि, अभिषेक दीवान, विनय कुमार एवं भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
क्षेत्रीय लोगों में दिखी नाराजगी- बाबूगंज में निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि सफाईकर्मी महीनों नदारद रहते हैं। इसके लिये विधायक डा. ने जोनल अधिकारी राजेश गुप्ता को प्रत्येक सफाईकर्मी की हदबंदी तय करने के लिये निर्देशित किया।
Tags:
लखनऊ