रिपोर्टर तौहीद खान लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी-आज पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में पुरे जनपद में हेलमेट जागरूकता अभियान चलाया गया !
थाना मोहम्मदी में क्षेत्राधिकारी विजय आनंद के नेतृत्व में थाना मोहम्मदी क्षेत्र में पुलिस व जन सहयोग से हेलमेट जागरूकता रैली निकाली गई कोतवाली मोहम्मदी में शासन की मंशा के अनुरूप दोपहिया वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया जिसमें पेट्रोल पंप एसोसिएशन से हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं की पूर्ण सहमत प्राप्त हुई इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल सहित कई संगठनों को पुलिस क्षेत्राधिकारी व कोतवाली निरीक्षक डी के सिंह द्वारा पत्र दिया । अगर करते हैं खुद से और खुद के परिवार से प्यार मत समझिए हेलमेट को बोझ और बेकार। सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट पहनिए. हेलमेट कानून के रखवालों से बचने के लिए नहीं बल्कि परिवार वालों से दोबारा मिलने के लिए पहनिए
लखीमपुर कोतवाली सदर के वाहर एस आई कमल किशोर व एस आई राजपाल सिंह ने हेलमेट अभियान चला कर विना हेलमेट वालों के चालान काटे !
महिला थाना के वाहर महिला एस ओ हंसमती ने वाहन चेकिंग अभियान चला कर विना हेलमेट वालों के चालान काटे
विवरण निम्नवत है -
चेकिंग के दौरान कुल 5474 चालान काटे गए 27 चालान पुलिसकर्मियों के काटे गए . कुल शमन शुल्क 307700 प्राप्त हुआ जिसमे से 1600 रु पुलिसकर्मियों से प्राप्त हुए . चेकिंग के दौरान कुल 3 वहां सीज किये गए एक वाहन पुलिसकर्मी का पुलिस अधीक्षक के द्वारा सील किया गया
Tags:
लखीमपुर खीरी

