शिया महाविद्यालय में नए प्राचार्य का हुआ इस्तकबाल




 रिपोर्ट - अंकुर दिक्षित
शिया महाविद्यालय के नए प्राचार्य तलत हुसैन नकवी ने सोमवार को महाविद्यालय के प्राचार्य पद का कार्यभार ग्रहण किया . महाविद्यालय परिवार ने उनका जोरदार स्वागत किया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबन्धक सैय्यद अब्बास मुर्तजा शम्सी , प्रबंध समिति के सदस्य मौलाना यासूब अब्बास,  पूर्व प्राचार्य डा० सरताज सब्बर रिज़वी, डा० प्रदीप शर्मा , डा० मिर्ज़ा अबू तैय्यब , सेल्फ फाइनेंस इंचार्ज डा० सुजात हुसैन ,प्रवेश समिति समन्वयक तथा महाविद्यालय के कर्मचारियों ने नए प्राचार्य का पुष्प गुच्छ देकर अभिनन्दन किया .
विडियो - Click Here For Video

Post a Comment

Previous Post Next Post