सड़क पर लगी लखनऊ विश्वविद्यालय की कक्षाएँ

Asarsaar News Desk

लखनऊ यूनिवर्सिटी में योग्य छात्रों को प्रवेश न दिए जाने ,तानाशाही और निर्दोष छात्रों की रिहाई की मांग को लेकर गठित #ल वि वि छात्र संघर्ष मोर्चे ने आंदोलन के क्रम में आज 25 जुलाई को शाम बजे गोमतीनगर स्थित लोहिया पार्क , गेट नंबर 2 पर #सड़क_पर_विश्विद्यालय का आयोजन किया । जिसका नारा था कि तुम प्रवेश रोकोगेहम हर सड़क को विश्वविद्यालय बना लेंगे। सड़क पर विश्वविद्यालय का आज का विषय- सामाजिक बदलाव और विश्वविद्यालय की भूमिकादूसरा विषय-आधुनिक दौर में हिंदी साहित्य वक्ता- डा.अवधेश मिश्रा,एसोसिएट प्रोफेसर ,कानपुर क्रिस्चियन कॉलेज,कानपुर(प्रख्यात आलोचक)

Post a Comment

Previous Post Next Post