Asarsaar News Desk
कमलापुर सीतापुर - गन्ना विकास परिषद कमलापुर में आयोजित सर्वेक्षण समीक्षा बैठक लेते हुए अध्यक्ष सूर्यभानु सिंह (डब्बू भैय्या) बैठक में किसानों के गन्ना सर्वे को लेकर चर्चा हुई डब्बू भैय्या ने सभी गन्ना पर्यवेक्षको को आदेशित किया कि परिषद क्षेत्र के गॉवों में सर्वे में किसानों का सही ढंग से सर्वे करे जिससे किसान समय पर पर्ची पा सके व जो किसान समिति का सदस्य नही उनको सूचित करके सदस्य जरूर बनाये जिससे गन्ना सप्लाई के समय किसानों को कोई दिक्कत नही होनी चाहिए। बैठक में जेष्ठ गन्ना निरीक्षक गोरखराम ने बताया कि किसानों को कोई दिक्कत नही होगी ज्यादा से ज्यादा मदत की जा रही है बैठक में गन्ना समिति के सचिव लालता प्रसाद सहित गन्ना पर्यवेक्षक दिनेश सिंह सचान, अशोक कुमार अवस्थी ,प्रदीप यादव ,प्रदीप कुमार तिवारी, वसीम,अम्बुज मिश्रा सहित हरीश सिंह राठौर,उदयभान सिंह , राघवेंद्र सिंह (वेद)अवधेश सिंह उपस्थित रहे।
कमलापुर सीतापुर - गन्ना विकास परिषद कमलापुर में आयोजित सर्वेक्षण समीक्षा बैठक लेते हुए अध्यक्ष सूर्यभानु सिंह (डब्बू भैय्या) बैठक में किसानों के गन्ना सर्वे को लेकर चर्चा हुई डब्बू भैय्या ने सभी गन्ना पर्यवेक्षको को आदेशित किया कि परिषद क्षेत्र के गॉवों में सर्वे में किसानों का सही ढंग से सर्वे करे जिससे किसान समय पर पर्ची पा सके व जो किसान समिति का सदस्य नही उनको सूचित करके सदस्य जरूर बनाये जिससे गन्ना सप्लाई के समय किसानों को कोई दिक्कत नही होनी चाहिए। बैठक में जेष्ठ गन्ना निरीक्षक गोरखराम ने बताया कि किसानों को कोई दिक्कत नही होगी ज्यादा से ज्यादा मदत की जा रही है बैठक में गन्ना समिति के सचिव लालता प्रसाद सहित गन्ना पर्यवेक्षक दिनेश सिंह सचान, अशोक कुमार अवस्थी ,प्रदीप यादव ,प्रदीप कुमार तिवारी, वसीम,अम्बुज मिश्रा सहित हरीश सिंह राठौर,उदयभान सिंह , राघवेंद्र सिंह (वेद)अवधेश सिंह उपस्थित रहे।
Tags:
सीतापुर