रिपोर्ट - अमरेन्द मिश्र
आज प्रातः पढुआ ढखेरवा के बीच राधा स्वामी सत्संग स्थल के पास तेज रफ्तार से आ रही बस संख्या UP 30T 2285 अनियंत्रित हो कर पलट गई मौके से चालक परिचालक फरार सूचना पर चौकी प्रभारी मय फोर्स के मौके पर पहुच कर सवारियों को बस से बाहर निकाल कर राहत कार्य किया गया । शारदा बैराज से लखीमपुर जा रही थी शंभू चौरसिया घायल पिंकी चौरसिया हाथ और पैर में चोट आई मेन पटा टूटने से बीच रोड पर बस पलट गई सूचना मिलते हैं ढखेरवा चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे
Tags:
लखीमपुर खीरी