Asarsaar News Desk ·
जाग्रत मिश्रा
ब्यूरों चीफ सीतापुर
ब्यूरों चीफ सीतापुर
अटरिया(सीतापुर)थाना क्षेत्र के मनवा गांव में हुई भारी बारिश के चलते आज सुबह करीब पांच बजे कच्ची दीवार अचानक भर भरा कर गांव के मेन रास्ते पर गिर गईं जिसमें एक महिला बाल बाल बच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार
मनवा निवासी रज्जू ने बताया कि शनिवार की रात में हुई भारी बारिश से कच्ची दीवार गल कर आज सुबह लगभग पांच बजे कच्ची दीवार भर भरा कर गांव के मेन रास्ते पर गिर गईं जिससे दोपहर तक आवागमन बाधित रहा। वहीं दूसरा हादसा सहजनपुर गांव के राकेश कुमार का भी कच्चा मकान पुरी तरह से आज सुबह लगभग सात बजे अचानक गिर गया राकेश ने बताया कि हमने सूचना लेखपाल को दें दी है। क्षेत्रीय लेखपाल ने बताया कि दोनों मामला संज्ञान में है जांच कर कार्रवाई शुरू करेंगे।
मनवा निवासी रज्जू ने बताया कि शनिवार की रात में हुई भारी बारिश से कच्ची दीवार गल कर आज सुबह लगभग पांच बजे कच्ची दीवार भर भरा कर गांव के मेन रास्ते पर गिर गईं जिससे दोपहर तक आवागमन बाधित रहा। वहीं दूसरा हादसा सहजनपुर गांव के राकेश कुमार का भी कच्चा मकान पुरी तरह से आज सुबह लगभग सात बजे अचानक गिर गया राकेश ने बताया कि हमने सूचना लेखपाल को दें दी है। क्षेत्रीय लेखपाल ने बताया कि दोनों मामला संज्ञान में है जांच कर कार्रवाई शुरू करेंगे।
Tags:
सीतापुर