किसान यूनियन की गुंडागर्दी सरकार के स्वच्छता मिशन पर भारी

Asarsaar News Desk 
जाग्रत मिश्रा 
ब्यूरो चीफ सीतापुर 
अटरिया(सीतापुर) थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खेमपुर में किसान यूनियन के पदाधिकारी महिलाओं ने आज जबरन शौचालय गिराने के लिए पीड़ित के घर को घेर लिया पीड़ित ने सूचना डायल 100 को दिया मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मामले को शांत कराया। खेमपुर निवासी गंगाराम का शौचालय स्वच्छ भारत मिशन की तरफ से ग्राम प्रधान रामचंद्र द्वारा बनवाया गया जिस का विरोध पड़ोस के गिरधारी लाल द्वाराकिया गया मामला संबंधित थाना अटरिया तक गया जिसकी कारवाई 133 के तहत पुलिस द्वारा की गई मामला उप जिलाधिकारी सिधौली के यहां विचाराधीन है इसके उपरांत आज शाम 3:00 बजे किसान यूनियन के जिला प्रभारी रोहित सिंह द्वारा संगठन की 15 महिलाएं भेज कर शौचालय तोड़ना चाह रही थी तभी शौचालय मालिक की पत्नी द्वारा 100 नंबर पुलिस को फोन करके मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मामले को शांत कराया। वहीं पीड़ित गंगाराम का कहना है कि संभावना है देर रात को यह संगठन के कुछ लोग शौचालय तोड़ सकते हैं अथवा किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post