ग्रामीणों को रहने के लिए नही है छत



Asarsaar News Desk



जाग्रत मिश्र 
ब्यूरो चीफ 
सीतापुर 
अटरिया(सीतापुर)थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नयागांव में ग्रामीण आज भी प्रधान मंत्री आवास योजना से वंचित हैं। जुलाई महीने में होने वाली भारी बारिश के चलते ग्रामिणो के कच्चे घर पूरी तरह गिर चुके। नयागांव में लगभग डेढ़ दर्जन कच्चे मकान बरसात में गिर चुके हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान व सिक्रेटरी की मिली भगत से गांव में बने पक्के मकान वालों को प्रधान मंत्री आवास योजना में चिन्हित कर उन लोगों को आवास दिए गए हैं। और जब हम लोग ग्राम प्रधान अवध नरेश से आवास लेने की बात करते हैं तो प्रधान कहते हैं कि दस से पंद्रह हजार रुपए दो तो हम आवास आप लोगों को दें देंगे।है दिनेश प्रकाश सिंह पुत्र पृथ्वीपाल सिंह,ओम प्रकाश सिंह स्वर्गीय पृथ्वीपाल सिंह,सुरेंद्र सिंह पुत्र गुरु बक्श सिंह,कृष्णा देवी पत्नी विनोद कुमार,मुकुल पुत्र विनोद कुमार, भगाना पत्नी होरीलाल,सुरेश पुत्र राम औतार,पार्वती पुत्र रामपाल राजाराम पुत्र मन्शादीन,दुर्गेश पुत्र नंदराम,सुरेन्द पुत्र इंदर पाल, रामसागर पुत्र इंन्दपाल ,रामचंद्र पुत्र बिरेन्द, महारानी पत्नी परिक्रमा, गोकुल पुत्र जगदेव,छोटेलाल पुत्र जगन्नाथ,जगरानी पत्नी जागेश्वर सिंह आदि लोगों के गांव में आज भी कच्चे बनें है । इस में कुछ लोग ऐसे लोग भी है गांव में किराए पर मकान लेकर रह रहे हैं सिधौली विकास खण्ड के नयागांव में जिम्मेदार अनदेखी कर रहे हैं।
ग्राम प्रधान अवधनरेश ने बताया कि कुछ लोगों के नाम लिस्ट में शामिल करवा चुका हूं ओर छुटे लोगों को अगले लिस्ट में शामिल करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post