Asarsaar News Desk
जाग्रत मिश्रा
ब्यूरो चीफ सीतापुर
अटरिया (सीतापुर) थाना क्षेत्र के विकास खण्ड सिधौली के ओडीएफ ग्राम ससेना का निरीक्षण भारत सरकार की टीम ने किया।
गांव में पहुचे यूनीसेफ यू पी हेड चिरंजीवी ने ग्राम प्रधान सुधाकर द्विवेदी से स्वयं बनवाये गये निजी शौचालय के बारे में पूछा। टीम ने कहा कि शौचालय बनवाने की प्रेरणा कैसे जाग्रत हुई। प्रधान ने बताया कि परिवार की महिलाओं को खुले में शौच न जाना पड़े, इस कारण कई वर्ष पहले ही शौचालय निजी धन से बनवा लिया। टीम के सदस्यों ने ग्राम प्रधान के घर मे निजी व सरकार द्वारा बनवाये गये प्राथमिक विद्यालय , ग्रामीण जाबिर,खलील,राम किशोर के शौचालय का निरीक्षण किया। कुछ शौचालय वर्षा के कारण गन्दे मिले। गांव की स्वच्छता भी देखी। उन्होंने यह भी देखा कि इनका प्रयोग हो रहा है कि नही ग्राम प्रधान सुधाकर ने टीम को बताया कि ग्राम पंचायत के दोनों गांवो ससेना व रमनगरा में कुल 215 शौचालय सरकार द्वारा बनवाये जा चुके है। करीब 25 निजी शौचालय भी है। इसी कारण गांव वर्ष 2016- 17 से ओ डी एफ घोषित है। इस अवसर पर यूनीसेफ के वाशु तिवारी,राजीव , जिला यूनीसेफ प्रेरक स्वाती अग्निहोत्री ,खण्ड प्रेरक सकलैन जाफर ,ग्राम पंचायत अधिकारी विवेक अवस्थी,रोजगार सेवक दिवाकर समेत ग्राम वाशी मौजूद थे।
जाग्रत मिश्रा
ब्यूरो चीफ सीतापुर
अटरिया (सीतापुर) थाना क्षेत्र के विकास खण्ड सिधौली के ओडीएफ ग्राम ससेना का निरीक्षण भारत सरकार की टीम ने किया।
गांव में पहुचे यूनीसेफ यू पी हेड चिरंजीवी ने ग्राम प्रधान सुधाकर द्विवेदी से स्वयं बनवाये गये निजी शौचालय के बारे में पूछा। टीम ने कहा कि शौचालय बनवाने की प्रेरणा कैसे जाग्रत हुई। प्रधान ने बताया कि परिवार की महिलाओं को खुले में शौच न जाना पड़े, इस कारण कई वर्ष पहले ही शौचालय निजी धन से बनवा लिया। टीम के सदस्यों ने ग्राम प्रधान के घर मे निजी व सरकार द्वारा बनवाये गये प्राथमिक विद्यालय , ग्रामीण जाबिर,खलील,राम किशोर के शौचालय का निरीक्षण किया। कुछ शौचालय वर्षा के कारण गन्दे मिले। गांव की स्वच्छता भी देखी। उन्होंने यह भी देखा कि इनका प्रयोग हो रहा है कि नही ग्राम प्रधान सुधाकर ने टीम को बताया कि ग्राम पंचायत के दोनों गांवो ससेना व रमनगरा में कुल 215 शौचालय सरकार द्वारा बनवाये जा चुके है। करीब 25 निजी शौचालय भी है। इसी कारण गांव वर्ष 2016- 17 से ओ डी एफ घोषित है। इस अवसर पर यूनीसेफ के वाशु तिवारी,राजीव , जिला यूनीसेफ प्रेरक स्वाती अग्निहोत्री ,खण्ड प्रेरक सकलैन जाफर ,ग्राम पंचायत अधिकारी विवेक अवस्थी,रोजगार सेवक दिवाकर समेत ग्राम वाशी मौजूद थे।
Tags:
सीतापुर