बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बाँधा है...

Asarsaar News Desk



नगर के विभिन्न विद्यालयों में मनाया गया भाई बहन का त्यौहार
जाग्रत मिश्रा (ब्यूरो चीफ)
सिधौली(सीतापुर)स्थानीय तहसील के अंतर्गत ग्राम बिरसिंहपुर स्थिति पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका रामकिशोरी के नेतृत्व भाई बहन के प्रेम का त्यौहार को धूमधाम से मनाया गया जिसमें विद्यालय के छात्राओं ने छात्रों की कलाई और अध्यापकों की कलाई पर रेशम की डोर बाँधी उनको मिठाई खिलाई और उनके दीर्घायु होने की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक
सहायक अध्यापक श्री राम सिंह,ज्ञानेंद्र मिश्र,अनिल मिश्र,व अनुदेशक अमरेश कुमार वर्मा व रवीश शुक्ल मौजूद रहे।वही दूसरी और बेहमा चौकी में स्थित ब्राइट कैरियर पब्लिक में भाइयों और बहनों के अनूठे रिश्तों का त्यौहार रक्षाबंधन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे प्रधानाचार्या ओम कुमारी उपाध्याय के द्वारा विद्यालय में बच्चों के लिए कई कार्यक्रम रखे गये जिसमे डांस प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे कृष्णा,कृतिका, रूबी,शीलू,आरोही, आयूषी,कविता,शोभित,ललित,सौरभ आदि बच्चों ने प्रतिभाग किया। उसके बाद बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बाँधा और मिठाई खिलाकर उनके लंबीआयु की कामना की।इस अवसर पर प्रबंधक अश्वनी कुमार उपाध्याय शिक्षक व ओमप्रकाश,सुरेंद्र,अजीत,मंतशा,राधा,अनीता शिक्षिकाये मौजूद रहे।वही नीलगाव में युगनिर्माण पब्लिक स्कूल में भी रक्षाबंधन त्यौहार मनाया गया जिसमे स्कूल के बच्चों ने रोली, शुभी,काजल, निशिका,तान्या ने भाइयो दीपांक,तन्मय कृष्णा, शौरिश, प्रतीक और अनुभव की कलाइयों  पर रेशम की डोर बाँधी सभी बहनों ने अपने भाइयों की  लंबी आयु की कामना की।इस अवसर पर  विद्यालय के शिक्षक व शिक्षकायें मनीष अवस्थी,मोनू, कमलेश,मधु,रुपाली प्रीती,रेनू,शशी समस्त शिक्षक मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post