“बलात्कार मुक्त भारत” बनाना है हम सबकी जिम्मेदारी !

Asarsaar News Desk

संवाददाता सूत्र
लघु फिल्म चुपचाप की हुयी प्रथम स्क्रीनिंग

मोहम्मदी के वाशिंदे बिलाल हसन हैं फिल्म के लेखक व् निर्देशक

*मुम्बई में अरसे से करते हैं लेखन व् निर्देशन*

*संवेशनशील विषयों पर बनाते हैं लघु फिल्म*

*बलात्कार मुक्त भारत विषय पर स्वस्थ्य बहस का भी हुआ आयोजन*

*उमा देवी चिल्ड्रेन्स एकेडमी में तत्वाधान में आशीर्वाद गेस्ट हाउस में हुआ आयोजन*

*समाज के सभी वर्गों के सैकड़ों लोगों सहित कई बच्चों ने लिया भाग*

नगर के *उमा देवी चिल्ड्रेन्स एकेडमी* के तत्वाधान में कल शाम 6 बजे आशीर्वाद गेस्ट हाउस में लघु फिल्म “चुपचाप” का प्रथम पूर्व रिलीज़ प्रदर्शन तथा “क्या हम एक बलात्कार मुक्त भारत की कल्पना कर सकते हैं” विषय पर स्वस्थ बहस का आयोजन किया

ज्ञात हो कि केतकी नगरी मोहम्मदी के नायाब कलाकार और उभरते लेखक निर्देशक श्री बिलाल हसन ने समाज के अति संवेशनशील विषय “बलात्कार” पर एक खूबसूरत शार्ट फिल्म बनाई है जिसका नाम “चुपचाप” है, श्री बिलाल मुम्बई में रहकर क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया, यह है आशिकी सरीखे कार्यक्रमों की पटकथा लिख चुके हैं तथा गत वर्ष इनकी नशा मुक्ति पर “अम्मा रे” लघु फिल्म आयी थी

हालाँकि इसका रिलीज़ पूर्व पहला प्रदर्शन मुम्बई में होना तय था परन्तु मोहम्मदी नगर ने मूल वाशिंदे होने के चलते तथा सभी नगर वासियों के अनुरोध को स्वीकार करते हुए श्री बिलाल ने उमा देवी चिल्ड्रेन्स एकेडमी, गुलौली रोड के तत्वाधान में इसके पहले पूर्व रिलीज़ प्रदर्शन के लिए स्वीकृति दी

साथ ही चूंकि चर्चा लोकतन्त्र का मूल सतम्भ है तथा चर्चा एवं विचारों के आदान प्रदान से ही लोकतान्त्रिक व्यवस्था में राष्ट्र का निर्माण होता है इसलिए उमा देवी चिल्ड्रेन्स एकेडमी द्वारा इस पूर्व रिलीज़ प्रदर्शन के पश्चात “क्या हम एक बलात्कार मुक्त भारत की कल्पना कर सकते हैं” विषय पर एक स्वस्थ बहस का आयोजन भी किया, जिसमें समाज के सभी महत्वपूर्ण वर्गों जैसे शिक्षा, अधिवक्ता, न्यायिक, चिकित्सा, सामाजिक, राजनैतिक तथा प्रशासन के लोगों ने हिस्सा लिया

“क्या हम एक बलात्कार मुक्त भारत की कल्पना कर सकते हैं” विषय पर एक स्वस्थ बहस में शिक्षा क्षेत्र से नगर के वरिष्ठ अंग्रेजी प्रवक्ता श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव तथा उमा देवी चिल्ड्रेन्स एकेडमी की प्रधानाचार्या श्रीमती पुष्पा गुप्ता, न्यायिक क्षेत्र से अधिवक्ता बार संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह चौहान, चिकित्सा क्षेत्र से नगर की प्रमुख महिला चिकित्सक डॉ रूपालिका मेहरोत्रा, सामाजिक क्षेत्र से पिछले 15 वर्षों से व्यापर मंडल के अध्यक्ष श्री अतुल रस्तोगी, पत्रकरिता क्षेत्र से नगर के हिन्दुस्तान संवाददाता श्री विमल कुमार सिंह राजनीति से नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मदी के प्रतिनिधि श्री प्रवीण मेहरोत्रा तथा कला क्षेत्र से “चुपचाप” फिल्म के लेखक निर्देशक श्री बिलाल हसन ने भाग लिया

वक्ताओं ने कहा कि माँ बाप को बच्चों को पूरा समय देना चाहिए, मोबाइल देने के बाद उन पर नजर रखनी चाहिए, लड़कों से भी उनकी दिनचर्या के बारे में पूछना चाहिए, लड़के-लड़कियों को समान नजरों से देखना चाहिए, बच्चों को नैतिक शिक्षा, महापुरुषों, हमारे इतिहास के बारे में बताना चाहिए

कार्यक्रम का सञ्चालन भौतिक विज्ञानं प्रवक्ता श्री पी० एस० मिश्र, अर्थशास्त्र प्रवक्ता श्री मनीष श्रीवास्तव, कक्षा 12 की गगन कौर तथा कक्षा 10 के हर्षित मिश्र ने किया, कार्यक्रम के दौरान मंच पर व्यवस्था कक्षा 12 के अभिषेक दीक्षित तथा कक्षा 11 के अभय सिंह ने की

कार्यक्रम में नगर के सैकणों गणमान्य व्यक्तियों, स्कूल के शिक्षकों तथा नवयुवक बच्चे/बच्चियों ने हिस्सा लिया तथा बलात्कार विषय पर खुलकर चर्चा की, सभी ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि एसे बौद्धिक कार्यक्रमों से समाज में जागरूकता आती है तथा एसे कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पुष्पा गुप्ता तथा चेयरमैन श्री अनिल कुमार गुप्ता ने श्री बिलाल का आभार व्यक किया कि वह लगातार सामाजिक कुरीतियों कर लघु फिल्म बनाते रहते हैं साथ ही बहस में वक्ता के रूप में हिस्सा ले रहे सभी वक्ताओं, आगंतुकों, नगरवासियों, शिक्षकों तथा बच्चों का धन्यवाद देते हुए आम जन मानस से अपील की कि वह अपने परिवार तथा आस-पडोस को इस विषय पर जागरूक करें जिससे एक “बलात्कार मुक्त भारत” की ओर हम सब साथ मिलकर छोटा ही सही परन्तु एक कदम बढ़ा सकें

Post a Comment

Previous Post Next Post