Asarsaar News Desk

चंद्रभानु गुप्ता कृषि महाविद्यालय बक्शी का तालाब में बीएससी एजी एवं एमएससी कृषि में जी छात्र छात्राएं के प्रवेश की प्रक्रिया मेरिट लिस्ट को नजरअंदाज करके बिना लिस्ट में नाम के अयोग्य व कम अंको वालो छात्रों से मोटी लेकर प्रवेश दिया जा रहा है ऐसा वहा के एक वरिष्ट शिक्षक दुर्गेश कुमार सिंह (गणित ) विडियो में बता रहे है . इस खेल में प्रशासनिक अधिकारी शिवमंगल सिंह विद्यालय प्रबंधक के पीआरओ अजय कुमार सिंह और विद्यालय के प्रबंधक भगौती सिंह तक इस काले खेल में सामिल है . जैसा की विडियो में बताया गया है प्रबंधक सिर्फ जूता चप्पल कपड़ा लड्डू इत्यादि पाते है और विद्यालय के करोड़ो रूपये के इस खेल इनके सय पर ही हो रहा है. और शिक्षकों के नियुक्ति में भी 5-8 लाख रूपये वसूले जाते है.


जैसा की रिकॉर्डिंग द्वारा पता चला है शिक्षकों ने शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे इस खेल को लोगों को जागरूक करने व सच्चाई को लोगों तक पहुचाने के लिए इस विडियो को जारी किया .
आपको बताते चले की विद्यालय के प्रबंधक भगौती सिंह सपा सरकार में मंत्री रह चुके है
Tags:
लखनऊ
Mtlb kya h Inn bato ka
ReplyDelete