अखण्ड भारत अभियान का हुआ आयोजन

Asarsaar News Desk
 जाग्रत मिश्रा (ब्यूरो चीफ सीतापुर )
सिधौली(सीतापुर)स्थानीय क्षेत्र के प्रतिष्ठित कॉलेज श्री गाँधी विद्यालय इण्टर कॉलेज में आज विश्व हिन्दू परिषद सिधौली के नेतृत्व में अखण्ड भारत अभियान के अंतर्गत आयोजन हुआ कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राकेश पांडेय के द्वारा किया गया उसके बाद मुख्य अतिथि के रुप में प्रान्तीय संगठन मंत्री भोलेन्द्र जी ने छात्र एवम छात्राओ को बताया कि आज हमारे देश की जो स्थिति है बाहरी घुसपैठी हमारी सोने की चिड़िया को लूट रहे है और अपने देश को खोखला कर रहे है उन्होंने छात्र/छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा कि आप अभी युवा है और हमारे कल के भविष्य है उन्होंने ने छात्र छत्राओं को मनन चिंतन के लिए संकल्प दिलाया और कहा कि मैंने कई सरकारी कॉलेज देखे लेकिन ऐसा कॉलेज कही नही देखा जहाँ इतना अनुशासन संस्कार,स्वच्छता, पर्यावरण से परिपूर्ण है। कार्यक्रम के समापन में कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ0के0के0 शुक्ल और विद्यालय परिवार की तरफ से उत्तरी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शिक्षक राकेश कुमार पाण्डेय,यश राठौर, डी0के0 सिंह,अमित त्रिपाठी जाग्रत मिश्र,डी0पी0वर्मा और विश्व हिंदू परिषद के जिला विशेष संपर्क प्रमुख धर्मेन्द्र सिंह, नगर अध्यक्ष रामखेलावन जी, कार्यवाहक अध्यक्ष शिवप्रसाद दीक्षित,बच्चे प्रसाद बाजपेई, जिला सह संयोजक अशोक, राजेन्द्र,नगर सह संयोजक दिव्याशू,सहित कई दायित्व धारी उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post