Asarsaar News Desk
जाग्रत मिश्रा (ब्यूरो चीफ )
गोंदलामऊ (सीतापुर)डालमिया चीनी मिल यूनिट रामगढ़ में सोलर संयंत्र का उद्घाटन जिलाधिकारी सीतापुर शीतल वर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया ।इस संयंत्र का निर्माण डालमिया भारत फाउंडेशन, स्नाइडर इंडिया,स्मार्ट पवार इंडिया,किलोरो एनर्जी के संयुक्त तत्वाधान में किया गया ।इस संयंत्र की क्षमता 22,7 kw है। इस संयंत्र से लगभग 200 एकड़ जमीन की सिंचाई एवं गांव में बिजली का उपयोग किया जाएगा इस अवसर पा जिलाधिकारी सीतापुर ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सौर ऊर्जा संयंत्र का लाभ उठाएं ,पानी का सद्पयोग करें ।बिजली की बचत करे।गन्ना फसल के साथ साथ अन्य फसलों की बुवाई करे । इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा 7 किसानों को पाईगो इरेसन कार्ड वितरित किये गए।कार्यक्रम में विशाल भरद्वाज ने डालमिया भारत फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे कार्यो की संक्षिप्त जानकारी दी।कार्यक्रम में डालमिया भारत फाउंडेशन ग्रुप के हेड विशाल भारद्वाज,रामगढ़ यूनिट के हेड आगा आसिफ बेग,स्मार्ट पवार इंडिया के जनरल मैंनेजर उमंग महेश्वरी,स्नाइडर इंडिया के जनरल मैनेजर अमित कुमार महसुई प्रधान विक्की पाण्डेय,रामगढ़ प्रधान नन्द किशोर यादव,दीपा पाण्डेय,धर्मेंद्र सोलंकी,विमल अर्कवंशी,अरुण, आदि सैकड़ो किसान मौजूद रहे ।
Tags:
सीतापुर