Asarsaar News Desk
जाग्रत मिश्रा ( ब्यूरो चीफ )
सिधौली(सीतापुर)
जाग्रत मिश्रा ( ब्यूरो चीफ )
सिधौली(सीतापुर)
ब्लाक सिधौली के अंतर्गत अम्बरपुर ग्राम प्रधान कृपाशंकर शुक्ल पर ग्रामीणो ने आरोप लगाया है कि न तो प्रधान जी गांव मे कोई विकास करा रहे है न खराब पड़े हैण्डपम्प व नलकूप सही करा रहे है लाईटे भी जो लगवाई वो एक महीने मे बोल गई आवास भी जो दिये वो सिर्फ अपने चहेतो को जिसे वास्तविक जरुरत थी आवास की वह आज भी टूटी झूपड़ी मे रहकर गुजारा कर रही है गांव मे जगह जगह गंदगी है प्रधान जी ने एक ही सड़क को तीन बार बनवाकर कागज लगाकर पैसा हड़प चुके है ऐसा गांव वालो का आरोप है।
रामस्वरुप का कहना है कि कुछ दिन हुए तब प्रधान जी ने गांव मे स्ट्रीट लाईट लगवाई थी लेकिन कुछ दिन तो लाईटे जली लेकिन अब एक भी लाईट नही जल रही है जब ऐसी बरसाती रातो मे लाईट की आवश्यकता है तो गांव मे अंधकार पड़ा रहता है कई बार हम ग्रामीणो इसके लिए कहा लेकिन प्रधान जी ने इस ओर कोई ध्यान नही दिया।
सुरेंन्द्र पाल का कहना है कि मेरे घर के सामने इंडिया मार्का हैण्ड पम्प लगा था जो पिछले चार माह से खराब पड़ा है पूरी मई जून की चिलचिलाती गर्मी निकल गई कई हम लोगो ने प्रधान जी से कहा लेकिन प्रधान जी ने इस ओर कोई ध्यान दिया और आज भी वह नल ऐसे ही खराब पड़ा है जबकि सैकड़ो लोग इस हैण्डपम्प के सहारे अपनी प्यास बुझाते थे। वही किसानो की सिचाई समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने एक सरकारी नलकूप लगवाया था जो पिछले दो महीनो से खराब पड़ा है किशान शिवकुमार शुक्ल व रामखेलावन कहना है कि हम किसानो का नलकूप सिंचाई का एक मात्र सहारा है जिसके चलते हम लोगो के फसल की सिंचाई आसानी से हो जाती थी लेकिन पम्प के खराब होने के कारण इसबार धान की सिंचाई के लिए हम लोगो को बड़ी दूर दूसरे के ट्यूबल से पाईप लगाकर सिंचाई करनी पड़ी जिसमे हम लोगो को काफी समस्याऐं आई और काफी धन भी खर्चा हुआ जबकि हम ग्रामीण कई बार नलकूप बनवाने के लिए प्रधान को लिखित मे सूचना दे चुके है लेकिन प्रधान जी इस ओर कोई ध्यान नही दे रहे है और हम लोगो सिंचाई को लेकर परेशान है। वही अम्बरपुर निवासी सिया राम पाल की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है जिससे वह टूटे-फूटे कच्चे मकान में रह रहे हैं उन्होने प्रधान जी पर आरोप लगाया है कि प्रधान जी ने हमें प्रधानमंत्री आवास ना देकर अपने चहेतों को दे दिया है हमने ग्राम प्रधान जी से कई बार कहा तो उन्होंने कहा कि तुम्हारा नाम अगली लिस्ट में जारी किया जाएगा पीड़ित ने बताया की ना तो हमें आज तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ हुआ नाही शौचालय नहीं मिला है वहीं उनकी ही पड़ोसी कमलेश पाल ने बताया कि ग्राम प्रधान से हमने कई बार कहा कि शौचालय हमें भी दे दे लेकिन ग्राम प्रधान हमें भी शौचालय ना देकर अपने चहेतों को दे दिया वही सूत्रो के प्रधान जी ने उन्ही को आवास और शौचालय दिया जिन्होने प्रधान जी को सुविधा शुल्क दिया जिन्होने दिया उनको मिला जो अपनी गरीबी के कारण नही दे पाये वो आज भी भटक रहे है। वही दिव्यांग महेन्द्र ने प्रधान जी पर आरोप लगाया प्रधान जी हमारे गांव मे 500 मीटर की खड्न्जे की सड़क बनावाई लेकिन उस सड़क पर पहले से खड्नजा लगा था उसी खड्नजे को प्रधान जी उखड़वाकर वही लगवा दिया और दिखाया कि नयी सड़क बनी है ऐसा वो तीसरी बार किये है लेकिन हम गरीबो की सुनने वाला कोई नही है। जिसके कारण हम गरीबो को सरकार की कई योजनाओ का लाभ प्रधान जी की मनमानी के आगे नही मिल पाता है।
Tags:
सीतापुर