अभाविप अटरिया इकाई की बैठक सम्पन्न हुई

Asarsaar News Desk

जाग्रत मिश्रा (ब्यूरो चीफ )
सिधौली(सीतापुर)अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अटरिया नगर इकाई की बैठक नगर के अशोक एकेडमी कॉलेज में संपन्न हुई बैठक में आए प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में विभाग आयाम विस्तारक  अमन जी रहे कार्यकर्ता परिचय के सन्दर्भ में रखी गयी इस बैठक में अमन जी ने सभी कार्यकर्ताओं का परिचय प्राप्त किया व अभाविप के सिद्धान्त व पद्धति के विषय में बताते हुए कहा कि अभाविप विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जोकि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करने वाला विश्व का एकमात्र छात्र संगठन है यह किसी भी राजनीतिक दल से कोई भी संबंध नहीं रखता हऔर छात्रों से संबंधित जुड़ी  समस्याओं के विरोध में छात्रों के साथ हमेशा खड़ा रहता है
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केवल यही तक सीमित नहीं रहता और अपने देश ज्ञान शील एकता पर चलते हुए समय-समय पर सामाजिक  और राजनीतिक  मुद्दों पर भी गम्भीरता से क्रियान्वयन करके उनसे निपटने का प्रयास करता है इस बैठक में अनुराग अवस्थी तहसील मीडिया प्रभारी वायुनायक कश्यप नगरसहमन्त्री अंकित गिरि,नगरमन्त्री तेज प्रताप सिंह,अभिषेक शुक्लागौरव मिश्रा,रंजीत कुमार व अन्य सैकड़ो छात्र उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post