Asarsaar News Desk
आनलाइन नौकरी के लिए फार्म भरना महिला को पड़ा भारी
जालसाजों ने खाते से निकाल लिये 10 हजार रुपये
पीडि़त महिला ने कृष्णानगर कोतवाली में दर्ज करायी रिपोर्ट
लखनऊ,27 अक्टूबर।
कृष्णानगर इलाके में रहने वाली एक महिला को आनलाइन बैंक की नौकरी के लिए फार्म भरना महंगा पड़ा गया। जालसाजों ने महिला से 100 रुपये आनलाइन जमा करने के लिए कहा। महिला ने जैसे ही अपने कार्ड की जानकारी आनलाइन डाली, वैसे ही उसके खाते से कई बार में 10 हजार रुपये कट गये। बैंक पहुंचकर महिला ने इस बात की शिकायत की और अब इस मामले में कृष्णानगर कोतवाली में रिपोर्ट भी दर्ज करायी है।
कृष्णानगर के सुभाषनगर इलाके में मीनाक्षी सोनी अपने परिवार संग रहती हैं। कुछ समय पहले उनको इंटरनेट के माध्यम से एक व्यक्ति ने खुद को कोटक महिन्द्रा बैंक का अधिकारी बन नौकरी दिलाने की बात कही थी। इस पर फोनकर्ता ने मीनाक्षी से नौकरी के लिए आनलाइन फार्म भरने के लिए कहा था और एक लिंक भी भेजा था। मीनाक्षी ने जब उस लिंक को खोला एक फार्म खुलकर सामने आ गया। इस पर मीनाक्षी ने सारी डीटेल फार्म में भर दी। इसके बाद मीनाक्षी को प्रोसेसिंग फीस के नाम पर आनलाइन 100 रुपये जमा करने के लिए कहा गया। मीनाक्षी ने जैसे ही 100 रुपये आनलाइन जमा करने के लिए अपने एटीएम कार्ड की डीटेल डाली, वैसे ही उसके खाते से कई बार में 10 हजार रुपये कट गये। 100 रुपये की जगह दस हजार रुपये कटने पर मीनाक्षी को यकीन हो गया कि उनके साथ ठगी की गयी। वह शिकायत लेकर बैंक पहुंची और अपना एटीएम कार्ड ब्लाक कराया। अब इस मामले में मीनाक्षी ने शिकायत कृष्णानगर पुलिस से की है। फिलहाल कृष्णानगर पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी और 66डी आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
Tags:
लखनऊ