Asarsaar News Desk
*अब केबल TV के जरिए मिलेगा इंटरनेट, 1-2 महीने में आएगी गाइडलाइन*
सरकार अब केबल टीवी के जरिए लोगों तक इंटरनेट पहुंचाने की तैयारी कर रही है. 1 साल में 1 करोड़ घरों को इंटरनेट सुविधा मुहैया कराने की योजना बनाई गई है.
सरकार ने केबल टीवी के जरिए इंटरनेट पहुंचाने की तैयारियां शुरू कर दी है. इसके जुड़े मद्दे सुलझाने के लिए सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने केबल ऑपरेटर्स, ट्राई और दूरसंचार विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. सरकार की 1 साल के अंदर 1 करोड़ घरों में केबल टीवी के जरिए इंटरनेट देने की योजना है. 1-2 महीने में इस पर नई गाइडलाइंस जारी होंगी. देश में केबल टीवी के 10 करोड़ उपभोक्ता हैं ऐसे में केबल के जरिए इंटरनेट पहुंचाना आसान होगा.
केबल टीवी के जरिए इंटरनेट पहुंचाने की तैयारी-
> सभी मुद्दों को सुलझाएगा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
>> 1-2 महीने के अंदर नई गाइडलाइंस जारी होगी
>> केबल ऑपरेटर्स, ट्राई और दूरसंचार विभग से बात करके सिफारिशें मांगी
>> 1 साल में 1 करोड़ लोगों को मिलेगा केबल टीवी के जरिए ब्रॉडबैंड
>> लाइसेंस फीस, एजीआर से जुडे मुद्दे सुलझाएगा विभाग
>> 10 करोड़ लोग केबल टीवी के जरिए टीवी देखते है
>> केबल के जरिए इंटरनेट पहुंचाना आसाना
>> ऑपरेटर्स को इंफ्रास्ट्रक्चर मे निवेश करना होगा
*अब केबल TV के जरिए मिलेगा इंटरनेट, 1-2 महीने में आएगी गाइडलाइन*
सरकार अब केबल टीवी के जरिए लोगों तक इंटरनेट पहुंचाने की तैयारी कर रही है. 1 साल में 1 करोड़ घरों को इंटरनेट सुविधा मुहैया कराने की योजना बनाई गई है.
सरकार ने केबल टीवी के जरिए इंटरनेट पहुंचाने की तैयारियां शुरू कर दी है. इसके जुड़े मद्दे सुलझाने के लिए सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने केबल ऑपरेटर्स, ट्राई और दूरसंचार विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. सरकार की 1 साल के अंदर 1 करोड़ घरों में केबल टीवी के जरिए इंटरनेट देने की योजना है. 1-2 महीने में इस पर नई गाइडलाइंस जारी होंगी. देश में केबल टीवी के 10 करोड़ उपभोक्ता हैं ऐसे में केबल के जरिए इंटरनेट पहुंचाना आसान होगा.
केबल टीवी के जरिए इंटरनेट पहुंचाने की तैयारी-
> सभी मुद्दों को सुलझाएगा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
>> 1-2 महीने के अंदर नई गाइडलाइंस जारी होगी
>> केबल ऑपरेटर्स, ट्राई और दूरसंचार विभग से बात करके सिफारिशें मांगी
>> 1 साल में 1 करोड़ लोगों को मिलेगा केबल टीवी के जरिए ब्रॉडबैंड
>> लाइसेंस फीस, एजीआर से जुडे मुद्दे सुलझाएगा विभाग
>> 10 करोड़ लोग केबल टीवी के जरिए टीवी देखते है
>> केबल के जरिए इंटरनेट पहुंचाना आसाना
>> ऑपरेटर्स को इंफ्रास्ट्रक्चर मे निवेश करना होगा