निर्वाचन नामावलीयो का आलेख प्रकाशित और शिया पी जी कालेज के मतदाताओ को किया जागरूक

Asarsaar News Desk


अंकुर दीक्षित  संवादाता 

आज दिनांक 01.09.2018 को मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार विधान सभा निर्वाचक क्षेत्र के निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2019 हेतु आलेख प्रकाशन 01 सितम्बर 2018 को शिया महाविद्यालय में सुबह 11 बजे किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिटी मजिस्टेट थे। इस कार्यक्रम में उत्तर विधान सभा 172 के बी.आर.सी. से श्री ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, तहसीलदार, श्री शशि कुमार, नायब तहसीलदार, स्वीप नोडल अधिकारी श्री अजीत कुमार सिंह तथा श्री शिव शंकर वर्मा, श्री शरीफ, लेखपाल श्री आदेश शुक्ला के साथ बूथ लेवल अधिकारी मौजूद रहे तथा शिया महाविद्यालय के एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों ने एक मतदाता जनजागरूकता रैली निकाली, जिसमें स्वयंसेवकों ने मतदाताओं को प्रेरित किया कि 9, 23 सितम्बर तथा 7, 14 एवं 28 अक्टूबर 2018 को बूथों पर मतदाता अपना नाम बढ़वाने के लिए 6 नंबर का फार्म भरें तथा नाम कटाने के लिए 7 नंबर का फार्म भरे। साथ ही साथ संशोधन हेतु 8 नंबर का फार्म भरें और यदि किसी भाग संख्या से दूसरी भाग संख्या में नाम को जोड़ा जाना हो तो 8क का फार्म भरें। शिया महाविद्यालय के एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. के स्वयंसेवक मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नारे लगा रहे थे कि ‘‘जब कोई समझ न आए तो नोटा बटन दबाएं, एवं मजबूत लोकतंत्र तब होगा जब मतदान अधिक होगा’’ और हमारा कर्तब्य है ज्यादा से ज्यादा वोटर मतदान करें तथा नारा लगा रहे थे कि ‘‘ज्यादा से ज्यादा वोटर बनायेंगे, मजबूत लोकतंत्र लाएंगें’’

जागरूकता रैली के समापन पर प्राचार्य प्रो0 तलअत हुसैन नक़वी ने एन.एस.एस. के चारों कार्यक्रम अधिकारियों के साथ साथ एन.एस.एस. स्वंयसेवकों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक कर और अधिक से अधिक मतदाता बनाने का काम शिया महाविद्यालय के छात्र एवं शिक्षक भी करेंगे।
उधर लखनऊ विश्वविद्यालय में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सविधान सभा निर्वाचक क्षेत्र के निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2019 हेतु आलेख प्रकाशन 01 सितम्बर 2018 को लखनऊ विश्वविद्यालय में सुबह 11बजे उद्घाटन किया साथ में जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी लखनऊ कौशलराज शर्मा व एन, एस, एस, संयोजक डा0 राकेश द्विवेदी लखनऊ विश्वविद्यालय ने कार्यक्रम का संचालन किया

Post a Comment

Previous Post Next Post