20000 कार्यकर्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य

Asarsaar News Desk

मिशन मोदी अगेन पी एम की बैठक दिनांक 17 दिसंबर 2018  को  डाक बगला सिधौली में हुई जिसमे जिलाअध्यक्ष प्रवीण अवस्थी ने मिशन मोदी  जिला महामंत्री राकेश जायसवाल  को मनोनीत करके प्रमाण पत्र दिया  बैठक मे   प्रवीण अवस्थी ने मिशन मोदी पर सभी पदाधिकारियो से चर्चा करते हुये कहा कि मिशन मे सीतापुर जिले के  चारो लोकसभा मे 20000 कार्यकर्ताआे को जोडने का काम करना है जिसमें अभी तक 3000 कार्यकर्ता जुडे चुके है अौर  सभी कार्यकर्ताओं ने मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया है अाज  बैठक मे जिलाध्यक्ष सीतापुर प्रवीण अवस्थी,जिला उपाध्यक्ष गोपाल जायसवाल, जिला महामंत्री युवा मोर्चा हरीश शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा अारव मिश्रा, जिला प्रशिक्षण प्रमुख यमुना सिहं, नगर महामंत्री लवलेश पांडेय अादि लोग ने हर्ष के साथ जिला महामंत्री को बधाई एवं शुभकामनाये दी । यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी नील कमल मिश्रा एडवोकेट ने दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post